नयी दिल्ली । कुश्ती की विश्व संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने सभी राष्ट्रीय महासंघों से कहा है कि वे भारत द्वारा हाल के नयी दिल्ली विश्व कप में पाकिस्तानी निशानेबाजों को वीजा जारी नहीं करने के मद्देनजर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के साथ संबंध निलंबित करें
गौरतलब है कि भारत में पिछले महीने हुए निशानेबाजी विश्व कप के लिए पाकिस्तानी निशानेबाजों को वीजा जारी नहीं करने के मामले में अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने भविष्य में होने वाले किसी वैश्र्विक कार्यक्रम की मेजबानी के लिए भारत के साथ बातचीत को निलंबित कर दिया था। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने सभी संबंधित राष्ट्रीय कुश्ती महासंघों को पत्र लिखकर डब्ल्यूएफआई के साथ काम करने और संबंधों को निलंबित करने की सिफारिश की है।
इस बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के तीसरे कार्यकाल के लिए अध्यक्ष चुने गए बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि वह सरकार से यह गारंटी सुनिश्चित करने के लिए कहेंगे कि भारत से अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी न छिने। उन्होंने कहा कि यूडब्ल्यूडब्ल्यू के इस कदम से जुलाई में भारत में होने वाली एशियाई जूनियर चैंपियनशिप की मेजबानी खतरे में पड़ सकती है। अध्यक्ष ने साथ ही कहा कि वह इस मामले का हल निकालने के लिए सरकार को पत्र लिखेंगे।