अजमेर। राजस्थान में अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बिना वीजा रह रही उज्केबिस्तान की एक विदेशी युवती को पकड़ा है।
क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस अधिकारी डॉ. रवीश सांवरिया ने पत्रकारों को बताया कि यह युवती अवैध रूप से पिछले चार दिनों से अजमेर में रह रही थी। सीआईडी पुलिस के नरेंद्र सिंह चौधरी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने युवती को संरक्षण देने वाले आनंद स्पा के मालिक पंकज चौधरी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि बिना वीजा के वह अजमेर में रहकर स्पा में कार्य कर रही थी। अजमेर आने से पहले यह युवती जयपुर में भी प्रवास कर चुकी है। उन्होंने बताया कि किसी भी विदेशी महिला के आने की स्थिति में नियमानुसार फॉर्म सी भरकर संबंधित थाने में पक्षकार द्वारा दिया जाता है लेकिन उज्केबिस्तान की इस महिला की कोई भी पहचान अथवा अनुमति पत्र पेश नहीं किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पांच जुआंरी गिरफ्तार, दस हजार रूपए बरामद
क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों से पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 हजार 400 रुपए की नकदी बरामद की। थाना अधिकारी रवीशकुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोटड़ा से गोलू, नौरत, अमर सिंह को 5100 रुपये के साथ तथा सिने वर्ल्ड के पीछे से छगन एवं राजू को 5300 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
इसी तरह अजमेर की क्लाक टावर थाना पुलिस ने भी सट्टे की खाईवाली करते हुए 2100 रुपये की नकदी के साथ सूरजपोल गेट ब्यावर सिटी थाना निवासी आरोपी किशन गोपाल सैन को अजमेर में गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस ने जब गिरफ्तार किया वह कल्याण ओपन सट्टे की खाईवाली करते हुए पकड़ा गया।