जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
वैभव ने राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनावों में 19 मतों से जीत हासिल की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने नवनियुक्त अध्यक्ष वैभव और अन्य पदाधिकारियों को इस जीत के लिए बधाई दी। खन्ना जयपुर में विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों को देखने के लिए आए थे। उन्होंने आरसीए के नए पदाधिकारियों से मुलाकात की और राजस्थान की क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
वैभव को चुनाव में उन्हें 25 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी रामप्रकाश चौधरी को केवल छह मत ही प्राप्त हुए। चौधरी ने कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी गुट से चुनाव लड़ा। डूडी अध्यक्ष पद के दावेदार थे, लेकिन नागौर जिला क्रिकेट संघ को मतदान के लिए अयोग्य करार देने के बाद से उनका नामांकन खारिज कर दिया गया। इसके बाद चौधरी ने अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा।
इस चुनाव में आरसीए के निवर्तमान अध्यक्ष सीपी जोशी गुट का पैनल अध्यक्ष सहित सभी छह पदों पर विजयी रहा। चुनाव में अमीन पठान उपाध्यक्ष, महेन्द शर्मा सचिव, महेन्द्र नाहर संयुक्त सचिव, कृषण कुमार निमावत कोषाध्यक्ष तथा देवाराम चौधरी सदस्य निर्वाचित घोषित किये गये।
चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सुबह नौ बजे मतदान शुरु हुआ जिसमें 32 मतों में से 31 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी गुट के लोगों ने चुनाव घोषणा के बाद निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग, मतदाताओं पर दबाव बनाने तथा प्रॉक्सी वोट करने के आरोप लगाये जबकि राज्य विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी ने कहा है कि आरसीए के चुनाव में कोई राजनीति एवं दखलअंदाजी नहीं हुई है।
आरसीए के निवर्तमान अध्यक्ष डा जोशी ने आरसीए चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के अध्यक्ष चुने जाने के बाद मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कोई राजनीति नहीं हुई है और न ही मुख्यमंत्री की तरफ से कोई दखलअंदाजी की गई है।
उन्होंने चुनाव में प्रॉक्सी वोट के आरोपों पर कहा कि पूरा चुनाव नियम एवं कानून के हिसाब से हुआ है। आरसीए का संविधान बना हुआ है और उसके मुताबिक जिला क्रिकेट संघों के पदाधिकारियों ने अपने वोट किये है।
जोशी ने इसे क्रिकेट की जीत बताते हुए कहा कि साथियों में कोई द्वंद नहीं है और सब बातें समाप्त हो गई है, अब केवल क्रिकेट ही होगा और राजस्थान में अच्छी क्रिकेट होगी। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि इस चुनाव में सभी जिला संघों ने लोकतांत्रिक मत प्रणाली से मतदान किया। उन्होंने राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए स्टेडियम की जरूरत भी बताई।
राजस्थान क्रिकेट का करेंगे विकास : वैभव गहलोत
राजस्थान क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा है कि सबको साथ लेकर राज्य में क्रिकेट के विकास के प्रयत्न किए जाएंगे।
गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट संघ का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित होने के बाद शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि वह सबको साथ लेकर राज्य में क्रिकेट की भलाई के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि डा सीपी जोशी ने अध्यक्ष रहते आरसीए पर लगे प्रतिबंध को हटवाया तथा क्रिकेट के लिए जितना हो सके उतना अच्छा काम किया।
उन्होंने कहा कि डा जोशी के मार्गदर्शन में राज्य क्रिकेट के विकास का काम किया जाएगा और इसके लिए डा जोशी को आरसीए का मुख्य संरक्षक बनाने के लिए प्रस्ताव भी पास किया गया है।
गहलोत ने कहा कि उनका मकसद जिलों में युवाओं को क्रिकेट में कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है, उसके पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य बिना भेदभाव के साथ काम करने का रहेगा।
आरसीए के उपाध्यक्ष निर्वा़चित हुए अमीन पठान ने कहा कि आरसीए जिलों में अकादमी बनाएगा तथा प्रदेश में क्रिकेट को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेटरों को क्रिकेट खेलने का पूरा मौका दिया जाएगा।