Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Vaibhav gehlot promises to give share of CSR of RCA to develop sports in sirohi - Sabguru News
होम Sports Cricket सिरोही में स्टेडियम निर्माण के लिए आरसीए के किस सहयोग का आश्वासन दे गए वैभव गहलोत

सिरोही में स्टेडियम निर्माण के लिए आरसीए के किस सहयोग का आश्वासन दे गए वैभव गहलोत

0
सिरोही में स्टेडियम निर्माण के लिए आरसीए के किस सहयोग का आश्वासन दे गए वैभव गहलोत
सिरोही में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत का स्वागत करते सिरोही डीसीए के के पदाधिकारी।
सिरोही में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत का स्वागत करते सिरोही डीसीए के के पदाधिकारी।
सिरोही में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत का स्वागत करते सिरोही डीसीए के के पदाधिकारी।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। राजस्थान क्रिकेट संघ के प्रदेशाध्यक्ष वैभव गहलोत ने आश्वस्त किया कि सिरोही में खेल स्टेडियम और क्रिकेट अकेडमी के विकास के लिए आरसीए से  सीएसआर के तहत वे जो भी सम्भावित मदद होगी वो करने की भरसक कोशिश करेंगे। वे सिरोही जिला क्रिकेट संघ के तात्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

गहलोत ने कहा कि स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा के साथ उन्होंने खेल स्टेडियम और क्रिकेट अकेडमी के लिये आवंटित जमीन का अवलोकन किया है। विधायक महोदय ने इसके विकास के लिए स्थानीय उद्योगों के सीएसआर का पैसा लगाने का अनुरोध किया है। इनके अनुरोध को ध्यान में रखते हुए सीएसआर के तहत हम सिरोही के खेल स्टेडियम के विकास के लिए जो सहयोग बन पड़ेगा वो करेंगे।

उन्होंने कहा कि आरसीए राज्य में क्रिकेट के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में क्रिकेट के विकास के लिए जयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने का काम शीघ्र शुरू हो जाएगा। मारवाड़ क्षेत्र के लोगों द्वारा जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए जोधपुर के बरकतउल्ला स्टेडियम के उन्नयन का काम फरवरी में शुरू हो जायेगा। इसके अलावा उदयपुर के स्टेडियम को भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अपग्रेड करवाने की योजना और काम चल रहा है।
इस दौरान सिरोही विधायक और सिरोही जिला क्रिकेट संघ के सचिव संयम लोढ़ा ने कहा कि जिले में खेलों के उन्नयन के लिए राजस्थान सरकार ने स्टेडियम के लिए 33 बीघा जमीन और क्रिकेट अकेडमी के लिए जमीन का आवंटन कर दिया है।

डिस्ट्रिक्ट मिनरल डवलपमेंट फंड की हाल में हुई बैठक में इसके लिए 2 करोड़ रुपये स्विकॄत किया गया है। हमने जिला प्रशासन से जिले के बड़े उद्योगों से मिलने वाले सीएसआर का उपयोग जिला मुख्यालय में करने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कहा इस बात की चिंता जताई कि आजकल बच्चों का खेल के प्रति उत्साह कम हो रहा है।

सिरोही में आरसीए अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि।
सिरोही में आरसीए अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि।

उनका मानना था कि खेल बच्चों को संघर्ष की क्षमता विकसित करता है विपरीत परिस्थिति और हार जीत के जीवन का हिस्सा मानने को प्रेरित करके उनको मानसिक रूप से मजबूत करता है। इस कारण राज्य सरकार भी खेलों के विकास के क्षेत्र में काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने भी जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से हर तहसील स्तर पर एक अच्छा खेल मैदान को विकसित करने की दिशा में काम करने पर चर्चा की है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि जिले में खेल के विकास के लिए जिला प्रशासन से जो भी सहयोग होगा उसके लिए वे हर समय तत्पर हैं। इससे पहले सिरोही सभापति महेंद्र मेवाड़ा और जॉइंट सेकेट्री अशोक गहलोत ने भी सम्बोधन दिया। राजेन्द्रसिंह देवड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिला न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता, पुलिस अधीक्षक  हिम्मत अभिलाष, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष सत्येन मीणा मंचासीन थे।  इससे पहले उन्होंने खेल स्टेडियम और क्रिकेट अकेडमी के लिए आवंटित भूमि का अवलोकन किया।  स्वागत समारोह में पहुंचने पर जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने उनका माल्यार्पण कर साफापोशी की।