अजमेर। अजमेर जिला वैश्य समाज ने भाजपा एवं कांग्रेस से जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों में से दो-दो टिकट की मांग करने का फैसला लिया है। वैश्य को टिकट मिलने पर पूरा समाज उनके साथ जुट जाएगा।
वैश्य महासम्मेलन की शुक्रवार को जयपुर रोड स्थित होटल केसी इन में आयोजित बैठक में समाज की ओर से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि अजमेर जिला वैश्य महासम्मेलन एवं अजमेर जिला माहेश्वरी सभा संस्था की ओर से विद्यार्थियों का कैरियर काउन्सलिंग शिविर 14 अक्टूबर को माहेश्वरी स्कूल में लगाया जाएगा।
भगवान अग्रसेन जयन्ती पर वैश्य महासभा के साथ केसर तिलक लगा एवं गुलाब जल से अग्रबन्धुओं का स्वागत किया जाएगा। कैरीयर काउन्सलिंग कार्यक्रम का संयोजक एसडी बाहेती एवं सहसंयोजक अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मित्तल को बनाया गया है। अग्रसेन जयन्ती पर स्वागत संबंधी जिम्मेदारी अमित कुमार गुप्ता को सौंपी गई।
महिला शाखा करवा चौथ की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मनोरंजनात्मक खेलों का आयोजन करेगी जिसका संयोजन महिला शाखा की अध्यक्ष वर्षा फतेहपुरिया करेगी।
संस्था अध्यक्ष रमेश तापड़िया ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई की बैठक में उपस्थित अधिकांश वैश्य बन्धु की मांगी थी कि हमें अपनी पूरी ताकत से भाजपा एवं कांग्रेस से जिले की आठ विधान सभा क्षेत्रों में से दो-दो टिकट की मांग करनी चाहिए। सभी का कहना था कि वर्ष 2008 तक अजमेर की आठ विधानसभा क्षेत्रों में से दो पर वैश्य विधायक बनते आए हैं बाद राजनीतिक दल वैश्य समाज के उम्मीदवार को टिकट नहीं दे रहे हैं।
उक्त मांग को देखते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि जिला वैश्य महासम्मेलन आठों विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले वैश्य बन्धु का नाम दोनों दलों को प्रेषित किया जाएगा। जो भी पार्टी वैश्य को टिकट देगी पूरा समाज उन्हें जिताने में लग जाएगा। वैश्य समाज ने आज इस बात की भी हुंकार भरी कि वैश्य को टिकट नहीं देनेे पर समाज इस बार दोनों ही दल को वोट नहीं देगा।
संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश बंसल ने बताया कि बैठक में जोधपुर से आए वैश्य नेता चन्द्रराज सिंघवी ने कहा कि यह जमाना मांगने का नहीं बल्कि अपनी ताकत दिखा कर कुछ हासिल करने का है। हासिल तब किया जा सकता है जब अपनी ताकत का अहसास राष्ट्रीय दलों को करवाएं।
बैठक में खंडेलवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालीचरण खण्डेलवाल ने कहा कि दोनों दल हमें सिर्फ चन्दा देने वाला न समझें। अग्रवाल समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पंसारी ने कहा कि वैश्य अपनी थैली व्यापार के साथ अब अपने लोगों को राजनीति में स्थापित करने के लिए भी लगाएं। इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेडा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यकारी अध्यक्ष सतीश बंसल ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से किशनगढ के राजेन्द्र गुप्ता को किशनगढ शहर का अध्यक्ष मनोनीत किया एवं राजेन्द्र गुप्ता के लिए किशनगढ विधान सभा से कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की। इस अवसर पर अशोक पंसारी को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर संस्था द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया। अजमेर जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा 30 सितम्बर को अग्रकुम्भ में अधिक से अधिक समाजबन्धुओं को जाकर सहयोग करने की अपील की।
समाज में आपस में हो बेटी व्यवहार
मंच ने एक स्वर में सर्वसम्मति से वैश्य बन्धुओं से अग्रवाल, जैन, खण्डेलवाल, माहेश्वरी, महावर, विजयवर्गीय आदि उपजातियों को भुलाकर अगर मन मिले तो बेटी व्यवहार भी करने की अपील की। इससे सम्पूर्ण वैश्य समाज एक सूत्र में पिरोया जा सकेगा। युवा अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पहाडिया एवं महामंत्री अंकुर मित्तल ने भी अपने विचार रखें।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री उमेश गर्ग ने किया एवं कार्यकारी अध्यक्ष सतीश बंसल ने आभार प्रकट किया। बैठक में ओमप्रकाश मंगल, विष्णु प्रकाश गर्ग, कालीचरण दास खण्डेलवाल, धर्मेश जैन, एडीसए अध्यक्ष, शिवशंकर हेडा, प्रवीण जैन, राजेन्द्र गांधी, युवाअध्यक्ष पुष्पेन्द्र पहाडिया, प्रवक्ता अशोक राठी, युवा महामंत्री अंकुर मित्तल, महिला महामंत्राी श्रीमती आभा गांधी, हरीश गर्ग, एसडी बाहेती, अजय ईनणी, महेश हेडा, भंवरलाल मून्दडा, दिनेश कुमार गुप्ता, अखिलेश मालपानी, राजेन्द्र अग्रवाल सहित भारी संख्या में वैश्य बन्धु उपस्थित थे।