अजमेर। वैश्य समाज प्रतिनिधि मंडल ने अजमेर संसदीय सीट से समाज बन्धु को प्रतिनिधित्व देने पर कांग्रेस आलाकमान तथा वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया।
जिलाध्यक्ष रमेश तापडिय़ा ने प्रदेशाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री को समाज के व्यक्ति को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर कृतज्ञता प्रकट की साथ ही सभी ने शत-प्रतिशत निष्पक्ष मतदान की शपथ ली। तापडिय़ा ने सम्पूर्ण समाज से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की एवं कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुन्झुनवाला का स्वागत किया।
अजमेर संसदीय क्षेत्र से अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि रिजु झुनझुनवाला को कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित करने पर वैश्य समाज, सकल अग्रवाल समाज की ओर से अग्रसेन सर्किल पर आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम के पूर्व में भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, जय गोयल, सुमित मित्तल, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पंसारी, वैश्य समाज के अध्यक्ष रमेश तापड़िया, डॉ सुरेश गर्ग, अशोक बिंदल, मनीष गोयल, किशन चंद बंसल, गिर्राज अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, अशोका, शंकरलाल बंसल, गोकुल चंद अग्रवाल, विजय बंसल, ललित डीडवानिया, डॉ विष्णु चौधरी, देवेंद्र गुप्ता, मनीष गर्ग, विनोद बंसल, मुकेश गर्ग, अजय बंसल सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।