Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में वैश्य समाज ने निकाली मैत्री-एकता साईकिल रैली - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में वैश्य समाज ने निकाली मैत्री-एकता साईकिल रैली

अजमेर में वैश्य समाज ने निकाली मैत्री-एकता साईकिल रैली

0
अजमेर में वैश्य समाज ने निकाली मैत्री-एकता साईकिल रैली

अजमेर। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से संपूर्ण प्रदेश में चल रही वैश्य मैराथन के क्रम में रविवार को अजमेर में मैत्री-एकता साईकिल रैली का आयोजन किया गया।

जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य समानता, राष्ट्रवाद, समाजवाद और अहिंसा के भगवान अग्रसेनजी एवं भगवान महावीर के सिद्धान्त को निरूपित कर जन-जन तक पहुंचाना है। रैली आरंभ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सुबह 6 बजे कालीचरण दास खण्डेलवाल, रमाकान्त बाल्दी, रमेश तापडिय़ा, सूरज नारायण लखोटिया, सुनील दत्त जैन, नीरज जैन, ओमप्रकाश विजयवर्गीय, अशोक पंसारी, प्रवीण जैन, महेन्द्र गुप्ता, प्रेमप्रकाश विजयवर्गीय सहित समाज बन्धुओं ने भगवान अग्रसेनजी का माल्यार्पण कर पूजन किया।

सैकड़ों की तादाद में बच्चे, युवा, वृद्धजन, महिलाओं ने उत्साह के साथ रैली में भाग लिया। साईकिल रैली का जगह-जगह आभा गांधी, राजेन्द्र गांधी, नितिन जैन के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रथम लक्की ड्रॉ साइकिल, द्वितीय पांच साईकिल किट, बच्चों को विशेष आकर्षक पुरस्कार के अतिरिक्त प्रथम 100 व्यक्तियों को टी-शर्ट उपहार स्वरूप प्रदान की गई।

कार्यक्रम के अतिथि देवेन्द्र गर्ग, ललित साईकिल वाला, हरिश गर्ग, अशोक जैन, अशोक पंसारी, अशोक बंसल, लक्ष्मीनारायण मालू, प्रदीप पाटनी रहे। सीए ऐसोसिएशन के अध्यक्ष दिव्या सोमानी के नेतृत्व में रीजनल कॉलेज के बाहर आयोजकों को माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर हौसला अफजाई की गई। अतिथियों एवं विजेताओं का स्वागत सम्मान हुआ तथा पुरस्कार प्रदान किए गए।

सीए एसोसिएशन एवं अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में व्यापारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य सामंजस्य व सुगमता स्थापित करने के लिए शीघ्र ही सेमिनार एवं कैम्प का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष रमेश तापडिय़ा ने बताया कि वैश्य महापंचायत में 17 सितम्बर को भाग लेने के लिए 500 समाज बंधु जयपुर जाएंगे।