अजमेर। राजस्थान में अजमेर संसदीय सीट के लिए हो रहे चुनाव में 29 अप्रेल को वैश्य समाज ‘राष्ट्रवाद’ के मुद्दे पर मतदान करेगा।
वैश्य समाज के उपाध्यक्ष सतीश बंसल ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि हमारे समाज के लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के आह्वान पर राष्ट्रवाद को सर्वोपरि मानते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करते हुए भाजपा को वोट देंगे।
उन्होंने बताया कि 11 मार्च को नई दिल्ली में वैश्य समाज की राष्ट्रीय समिति की बैठक में अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने देशहित में राष्ट्रवाद को समर्थन देते हुए मोदी का समर्थन करने का पूरे समाज का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि अजमेर का वैश्य समाज एक है और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान को पूरा करेगा।
बंसल ने कहा कि वैश्य समाज ने 2014 के चुनाव में भी जात पांत से ऊपर उठकर मतदान किया और इस बार के चुनाव में भी हम जातिवाद का विरोध करते हुए राष्ट्रवाद को समर्थन देंगे।
उन्होंने बताया कि अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल भी समाज में मोदी के समर्थन की बात कह चुके हैं, लिहाजा संपूर्ण वैश्य समाज अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान के अनुसार भाजपा के समर्थन में मतदान करेगा।
बंसल ने बताया कि 26 अप्रेल को स्थानीय लक्ष्मी नैन समारोह स्थल पर सकल वैश्य समाज का एक समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समाज के वरिष्ठ एवं प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया शिरकत करेंगे। समारोह में सकल वैश्य समाज की ओर से कटारिया का अभिनंदन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वैश्य समाज एकजुट है।