अजमेर। राजस्थान के अजमेर में वाल्मीकि समाज की ओर से अपनी मांगों के समर्थन में रैली निकाल कर बडा प्रदर्शन किया।
अजमेर के दरगाह मार्ग स्थित लौंगियां चौक से सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए सरकार को यह कहकर ललकारा कि – ‘नहीं किसी से भीख मांगते, हम हमारा हक मांगते।’ रैली प्रदर्शन में महिलाओं ने सरकार विरोधी तख्तियां तथा पुरुषों ने हाथों एवं कमर में झाडू उठा रखी थी। साथ ही काली पट्टी बांध कर रैली में भाग लिया।
रैली नगर निगम परिसर पहुंची, जहां पर वाल्मीकि समाज के नेताओं ने सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया और मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों से शहर के अन्दरुनी एवं बाहरी क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। सडकों पर झाड़ू नहीं लगने से कचरा बिखरा हुआ है तो नाली एवं नालों का गंदख पानी कचरे सहित सडकों पर बह रहा है जिससे आमजन एवं पर्यटकों को खासी परेशानी उठानी पड रही है।