Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वैल्यू मस्ट, नेशन फर्स्ट : सोशल मीडिया कॉन्क्लेव रविवार को
होम Rajasthan Jaipur वैल्यू मस्ट, नेशन फर्स्ट : सोशल मीडिया कॉन्क्लेव रविवार को

वैल्यू मस्ट, नेशन फर्स्ट : सोशल मीडिया कॉन्क्लेव रविवार को

0
वैल्यू मस्ट, नेशन फर्स्ट : सोशल मीडिया कॉन्क्लेव रविवार को
Value Must, Nation First : Social Media Conclave on Sunday by vishwa samvad kendra jaipur
Value Must, Nation First : Social Media Conclave on Sunday by vishwa samvad kendra jaipur

जयपुर। वैल्यू मस्ट, नेशन फर्स्ट इस टैग लाइन के साथ टीम Weapon द्वारा एकदिवसीय सोशल मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन रविवार को अग्रवाल पीजी कॉलेज जयपुर में किया जाएगा। कॉन्क्लेव में प्रतिष्ठित रक्षा विशेषज्ञ, लेखक, पत्रकार, समाजसेवी, तकनीक विशेषज्ञ एवं सोशल मीडिया के जाने-माने चेहरे एवं प्रबुद्धजन भाग लेंगे।

सोशल मीडिया पर अफवाहों की बजाय गंभीर कंटेंट आए तथा इस सशक्त माध्यम की विश्वसनीयता बरकरार रहे इस उद्देश्य से यह आयोजन हो रहा है। कॉन्क्लेव में रक्षा विशेषज्ञ रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बक्षी, ब्रेकिंग इंडिया व बीइंग डिफरेंट जैसी बेस्टसेलर्स के लेखक राजीव मल्होत्रा, समाजसेवी जे. नंद्कुमार, वरिष्ठ पत्रकार संध्या जैन, न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी, सायबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन एवं सोशल एक्टिविस्ट अम्बर जैदी वक्ता अथितियों के रूप में मौजूद रहेंगे।

विभिन्न सत्रों में एक्सयपर्टस अनेक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों समेत सोशल मीडिया के तकनीकी पक्ष पर विस्तार से विचार साझा करेंगे। प्रथम सेशन का नाम अथ है। यह इनॉग्रल सेशन सुबह 9:30 बजे शुरू होगा जिसमें लेखक चिंतक राजीव महलोत्रा द्वारा की-नोट स्पीच दी जाएगी। दूसरा सेशन संवाद है जो 11:30 से शुरू होगा। इस सेशन में जाने-माने पत्रकार प्रताप राव पांच अतिथियों: मेजर जनरल जीडी बक्शी, चित्रा त्रिपाठी, संध्या जैन, अम्बर जैदी व रक्षित टंडन के साथ कंटेम्पररी सिनेरियो पर पैनल डिस्कशन करेंगे।

कॉन्क्लेव के उत्तरार्ध में मंथन शीर्षक से 10 समानांतर सत्र आयोजित होंगे, जिनमें कंटेंट राइटिंग, फोटोग्राफी एवं एडिटिंग, कार्टून एवं एनीमेशन, पोस्टर डिजाइनिंग एवं पेंटिंग, विडियो एडिटिंग, लाइव स्ट्रीमिंग, मीडिया प्रमोशन, डाटा बैंक और सोशल मीडिया में प्रभावपूर्ण प्रस्तुतीकरण के संबंध में भी परिचर्चा होगी।

चौथा सेशन प्रबोधन है जिसका समय 4:30 बजे होगा। यह सेशन लोकमंथन के प्रणेता जे नन्द कुमार द्वारा संबोधित होगा। कॉन्क्लेव की पूर्व संध्या पर चिंतन एवं रंजन सत्र होंगे जिसमें राजीव मल्होत्रा से साक्षात्कार व 3D एनिमेशन दिखाया जाएगा।

सोशल मीडिया कॉन्क्लेव के आयोजन में वीएसके जयपुर सहयोगी आयोजक की भूमिका में हैं। कॉन्क्लेव में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी विश्व संवाद केन्द्र की अधिकृत वैबसाइट www.vskjaipur.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं|