जयपुर। केन्द्र सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत शुक्रवार को 11 फ्लाइटों में करीब 1343 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे।
उद्योग विभाग के अतिरिक्त प्रमुख शासन सचिव डा.सुबोध कुमार अग्रवाल ने बताया कि अलमाटी से एआइ 1958 फ्लाइट से 98 अध्ययन कर रहे प्रवासी राजस्थानी बच्चे जयपुर पहुंचे तो दुबई से जयपुर आई फ्लाइट आईएक्स 1196 से 180 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि इनमें कजाकिस्तान और अलमाटी से चार फ्लाइटों में इन देशों में अध्ययन कर रहे बच्चों को जयपुर लाया जा चुका है। देर रात आने वाली फ्लाइट में करीब 150 लोग कुबेत की फ्लाइट से जयपुर आ रहे हैं।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विदेश से आने वले सभी प्रवासियों का एयरपोर्ट पर सेनेटाइजेशन, थर्मल स्केनिंग, मेडिकल चैकअप, इमीग्रेशन आदि की व्यवस्था के साथ ही बस द्वारा 7 दिन के संस्थागत क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है। इसके बाद 7 दिन होम क्वारंटाइन पर रहना होता है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर आरोग्य सेतु एवं राजकोविड एप डाउनलोड करवाया जा रहा है।