Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Vanguard founder John Bogle dies at 89-वैनगार्ड के संस्थापक जॉन बोगले नहीं रहे - Sabguru News
होम Business वैनगार्ड के संस्थापक जॉन बोगले नहीं रहे

वैनगार्ड के संस्थापक जॉन बोगले नहीं रहे

0
वैनगार्ड के संस्थापक जॉन बोगले नहीं रहे

न्यूयॉर्क। अमरीका में वैनगार्ड समूह और इंडेक्स मुचुअल फंड के संस्थापक जॉन बोगले का बुधवार को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

बोगले ने दुनिया की सबसे बड़ी निवेश प्रबंधन कंपनी वैनगार्ड की स्थापना वर्ष 1975 में की थी और वर्ष 1996 तक वह इसके अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रहे थे। इस कंपनी की वैश्विक संपत्ति लगभग 4.9 खरब डॉलर है और दुनिया के लगभग 170 देशों के दो करोड़ से अधिक लोगों ने इस में निवेश कर रखा है।

बोगलने ने वर्ष 1976 में पहले इंडेक्स मुचुअल फंड और पहले इंडेक्स इंवेस्टमेंट ट्रस्ट की स्थापना की थी। दुनिया के सबसे बड़े उद्योगों में से एक वैनगार्ड इंडेक्स के पास 441 अरब डॉलर की संपत्ति है। कंपनी के अनुसार इसकी सहायक कंपनी वैनगार्ड इंस्ट्यूशन इंडेक्स फंड के पास 221.5 अरब की संपत्ति है।

वैनगार्ड के सीईओ टीम बुकले ने कहा कि बोगले ने न सिर्फ पूरे निवेश उद्योग पर प्रभुत्व स्थापित किया, बल्कि अनगिनत लोगों को अपने या अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने का मौका दिया। वह कुशल संचालक और प्रतिभावान दूरदर्शी थे, जिनके सिद्धांत ने हमारे निवेश के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया।

जानी मानी पत्रिका ‘फॉर्च्यून’ ने वर्ष 1999 में श्री बोगले को 20 शताब्दी के चार बड़े निवेश उद्यमियों में स्थान दिया। प्रतिष्ठित ‘टाइम’ पत्रिका ने वर्ष 2004 में उनको दुनिया के 100 शक्तिशाली और प्रभावशाली लोगों की सूची में स्थान दिया। वर्ष 2010 में ‘फोर्ब्स’ पत्रिका ने उनके बारे में कहा कि पिछली शताब्दी में वह निवेशकों को सबसे ज्यादा आगे बढ़ाने वाले व्यक्ति थे।

बोगले का जन्म आठ मई 1929 को अमरीका के न्यू जर्सी प्रांत के मोंटक्लेर में हुआ। वर्ष 1956 में उनका विवाह इव शेर्रड से हुआ। वह अपने पीछे छह बच्चे और 12 नाते-पोती और छह परपोते-परपोती छोड़ गए है।