Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : चेटीचण्ड महोत्सव में 16 दिन होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : चेटीचण्ड महोत्सव में 16 दिन होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन

अजमेर : चेटीचण्ड महोत्सव में 16 दिन होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन

0
अजमेर : चेटीचण्ड महोत्सव में 16 दिन होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन

अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न आवासीय काॅलोनियों व क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं, स्कूलों के आपसी सहयोग से 7वां झूलेलाल जयंती महोत्सव 3 अप्रेल से 18 अप्रेल तक राज्य सरकार की जारी गाईडलाइन की पालना कर मनाया जाएगा।

इस समारोह में होने वाले आयोजनों की तैयारी बैठक में मंगलवार को विस्तृत चर्चा कर कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने की।

महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि 16 दिवसीय कार्यक्रमों में 36 आयोजन किए जाएंगे। धार्मिक व सांस्कृतिक, चिकित्सा व रक्तदान शिविर, सिंधी व्यंजन, नृत्य, गायन, लाडा, खेलकूद, झूलेलाल बनो प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, सिंधी भाषा मान्यता दिवस पर कार्यक्रम, संत कवंरराम जयंती, चेटीचण्ड शोभायात्रा जुलूस का मार्ग में जगह जगह स्वागत जैसे कार्यक्रमों आयोजित किए जाएंगे।

अजमेर की काॅलोनी, पंचायतें, संस्थाएं मिलकर अपने कार्यक्रम व दिनांक समिति को देगी उसके बाद पूर्ण कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इस अवसर पर शहीद हेमू कालाणी को जयंती व शहीद भगत सिंह, सुखदेव के साथ राजगुरू के शहीद दिवस पर श्रृद्धासुमन अर्पित किए गए।

इस साल 3 अप्रेल को पखवाडे के शुभारंभ के अवसर पर जतोई दरबार, नगीना बाग में विशाल वरूण अवतार झूलेलाल की 21 फुट की मूर्ति की स्थापना के साथ धार्मिक आयोजन संत महात्माओं की उपस्थिति में किया जाएगा जिसमें कार्यक्रम के संयोजक राजेश खटवाणी रहेंगे।

बैठक में कोषाध्यक्ष हरी चंदनाणी, तुलसी सोनी, मंघाराम भिरयाणी, जगदीश अभिचंदाणी, मोहन तुलस्यिाणी, गिरीश बासाणी, जगदीश भाटिया, महेश विजराणी, गिरीश लालवाणी, भगवान साधवाणी, घनश्याम ठारवाणी भगत, मनोज मंघाणी, सोभराज विधाणी, रमेश लालवाणी, प्रकाश छबलाणी, दीपक निहालाणी, नितेश भाटिया, मनोहर मोटवाणी, महेश टेकचंदाणी, तरूण लालवाणी, अजीत मूलाणी सहित अलग अलग संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।