बॉलीवुड जाने माने एक्टर वरुण शर्मा (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुली नंबर 1 (Coolie No. 1)’ को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में वरुण धवन सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) नजर आने वाले हैं। इसी बीच वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिना शर्ट के डांस करते नजर आ रहे है।
वरुण इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। बता दें, रविवार को उनके जिम ट्रेनर प्रशांत का जन्मदिन था और इसी मौके पर वरुण ने जिम में शर्ट उतार कर प्रशांत के साथ अल्ताफ राजा के हिट गाने ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ पर जबरदस्त डांस किया।
View this post on Instagram
आपको जानकारी में बता दें, डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का यह रीमेक है। 24 साल एक बार फिर यह फिल्म लोगों नए अवतार में हंसाने आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 1 मई 2020 को रिलीज होगी।