मुंबई | बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरूण धवन अपनी आने वाली फिल्म के लिये 32 करोड़ की फीस लेने जा रहे हैं।
वरुण धवन को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये छह वर्ष हो गये हैं। उन्होंने एक के बाद दस कामयाब फिल्मों में काम किया है।
वरूण धवन एक फिल्म करने वाले हैं, जो कि डांस पर आधारित होगी। वरुण धवन, निर्देशक रेमो डिसूजा की एक फिल्म में लीड रोल निभाने वाले हैं जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ भी होंगी। यह डांस पर आधारित एक बड़े बजट की फिल्म होगी। इसके लिए वरुण को बहुत ज्यादा फीस दी गई है।
इस फिल्म में वरुण धवन को 32 करोड़ रुपये की फीस दी जाएगी, वहीं कैटरीना कैफ को इसी फिल्म के लिए सात करोड़ रुपये दिये जाएंगे। रेमो डिसूजा की यह डांस फिल्म इस बार 4डी में बनाई जाएगी और इसके लिए वे सभी काफी उत्साहित हैं। वह 2डी और 3डी में वे फिल्में बना चुके हैं लेकिन 4 डी में फिल्में बनाना उनके लिए काफी चैलेंजिंग होगा।