संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत वासिली नेबेंजिया ने अमेरिका से सीरिया में किसी भी प्रकार की सैन्य कार्रवाई करने से बचने की अपील की है।
सीरिया रासायनिक हमला:-
सीरिया में हुये कथित रासायनिक हमले के बाद अमेरिका वहां सैन्य कार्रवाई करने की योजना बना रहा है।
नेबेंजिया ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली से कहा,“ सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले के बाद उत्पन्न खतरों से हम सभी चिंतित हैं, क्योंकि हम खुद को बहुत ही दुखद और गंभीर घटनाओं की दहलीज पर देख सकते हैं।”
रूसी राजदूत ने हेली से कहा, “मैं आपसे दोबारा सीरिया को लेकर बनाई जा रही योजना को रद्द करने की अपील करता हूं।” इससे पहले सीरिया में हुये कथित रासायनिक हमले को लेकर सुरक्षा परिषद में तीसरे प्रस्ताव पर भी सहमति नहीं बन सकी।
गौरतलब है कि शनिवार को सीरिया में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले डोमा शहर में हुए कथित रासायनिक हमले में कई लोग मारे गए थे।