Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
vasudev devnani lays foundation stone for construction of new rooms at Scout Guide Circle headquarters in ajmer-स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय में नए कक्षों के निर्माण का शिलान्यास - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय में नए कक्षों के निर्माण का शिलान्यास

स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय में नए कक्षों के निर्माण का शिलान्यास

0
स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय में नए कक्षों के निर्माण का शिलान्यास
vasudev devnani lays foundation stone for construction of new rooms at Scout Guide Circle headquarters in ajmer
vasudev devnani lays foundation stone for construction of new rooms at Scout Guide Circle headquarters in ajmer

अजमेर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में अजमेर शहर में सैकड़ों करोड़ रूपए के कार्य कराए गए हैं। शहर शीघ्र ही पर्यटन का नया केन्द्र बनेगा। शहर की यातायात समस्या के समाधान के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत 220 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड बनवाया जा रहा है।

शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने बलदेव नगर में सड़क व नाली निर्माण कार्य तथा तोपदड़ा स्थित स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय में नए कक्ष के निर्माण का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की लगभग सभी महत्वपूर्ण योजनाएं अजमेर शहर में लागू की गई हैं।

केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना, अमृत, ह्रदय, आइकोनिक सिटी, आईपीडीएस व अन्य फ्लैगशिप योजनाओं से शहर के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। केंद्र की इन योजनाओं से शहर में दो हजार करोड़ से ज्यादा के काम होंगे। इसी तरह राज्य सरकार की तमाम फ्लैगशिप योजनाओं के साथ ही बजट में करोड़ों रुपए के प्रावधान कर शहर को विकसित बनाया जा रहा है।

देवनानी ने कहा कि शहर में यातायात जाम सबसे बड़ी समस्या थी। स्टेशन रोड, कचहरी रोड और पृथ्वीराज मार्ग आदि मार्गों से शहर की अधिकतम टै्रफिक गुजरता है। हजारों लोग रोजाना ट्रेफिक जाम की समस्या से जूझते हैं। स्मार्ट सिटी योजना के तहत 220 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एलीवेटेड रोड का काम शुरू करवा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि ऎतिहासिक आनासागर झील के चारों ओर चौपाटी से शहर की सुन्दरता ओर बढ़ गई है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में शहर के लोग इन स्थानों पर घूमने आते हैं। अब तो बर्ड वाचिंग के लिए भी यह नया ठिकाना बन गया है।

देवनानी ने कहा कि लोगों को उनके घर के आसपास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पंचशील में 5 करोड़ रुपए की लागत से शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है। इसे सैटेलाइट अस्पताल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

करीब एक लाख लोगों को इससे फायदा होगा। इसी तरह वैशाली नगर, रामनगर एवं कोटड़ा डिस्पेंसरी भी नए भवन में और बेहतर संसाधनों से लैस हो गई हैं। करीब 80 हजार लोगों को इससे फायदा हो रहा है।

देवनानी ने कहा कि सुभाष उद्यान, शास्त्री नगर में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से नगर वन उद्यान, जवाहर स्कूल में एक करोड़ की लागत से बन रहे इंडोर स्टेडियम, लोहागल रोड पर संस्कृत कॉलेज, महाराणा प्रताप स्मारक, शहर के स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, शहर में पचास करोड़ की लागत से बनी नई सडक़ें, नई पाइप लाइन, डेढ़ सौ करोड़ की राशि से विद्युत सशक्तिकरण के कार्य, अजमेर का किला, फिल्म लाइब्रेरी, शहीद स्मारक, विजय स्मारक, रेलवे स्टेशन का नया एंट्री गेट, नगर निगम, गांधी भवन, हैरीटेज वाक वे और ऎसे ही दूसरे विकास कार्य भी इन साढ़े चार सालों में हमने कराए हैं।

विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक गांव में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए हैं। इस अवसर पर महापौर धर्मेन्द्र गहलोत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।