अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर देशभर में चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत आज राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह के दीवान जैनुअल आबेदीन के साथ मुलाकात कर अल्पसंख्यकों के विकास के लिए सरकार के प्रयासों की जानकारी दी।
दरगाह समीप दीवान की हवेली में हुई मुलाकात में देवनानी ने दरगाह दीवान को ईद की मुबारकबाद दी वहीं राष्ट्रीय नेतृत्व के संदेश के साथ देशहितों के मुद्दों पर भी चर्चा की।
मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि संपर्क अभियान की मुहिम के तहत उन्होंने दीवान से मुलाकात कर भाजपा द्वारा देशहित एवं अल्पसंख्यकों के हित में चलाए जा रहे कार्यों पर चर्चा की। दरगाह दीवान ने भी मुल्क के हित में सहयोग व काम करने की बात कही।
इस मौके पर दीवान के उत्तराधिकारी उनके पुत्र नसीरुद्दीन भी उपस्थित रहे। देवनानी ने भाजपा का विकास साहित्य भी दीवान को सौंपा।