अजमेर। राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राजकीय संग्राहालय में स्थापित की जा रही हैरीटेज फिल्म लाइब्रेरी पर्यटन क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।
देवनानी ने सोमवार को दो करोड़ रूपए की राशि से निर्माणाधीन लाइब्रेरी का अवलोकन करते हुए देश के इतिहास और संस्कृति के साथ-साथ देश के नायकों, इतिहास पुरुषों के जीवन स्वरुप को परिलक्षित करती इस लाइब्रेरी में पृथ्वीराज चौहान एवं महाराणा प्रताप जैसे योद्धाओं को भी शामिल करने का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि अगस्त माह में इस संरक्षित विरासत का लोकार्पण मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हाथों कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजकीय संग्रहालय (अकबरी किला) परिसर में तैयार कराई जा रही इस लाइब्रेरी में करीब 4000 दुर्लभ फिल्में संरक्षित रहेंगी।
लाइब्रेरी को हेरिटेज लुक दिया गया है। यहां 16-16 सीटों के मिनी थिएटर भी बनाए गए है जिसमें बैठकर दर्शक फिल्म देख सकेंगे साथ ही 6 कियोस्क, वाचनालय व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाइब्रेरी का काम जल्द से जल्द नियत समय में पूरा कर लिया जाए।