अजमेर | राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अजमेर जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं को एकजुटता की सीख देकर पार्टी हित में काम करने की नसीहत दी।
राजे ने आज यहां भाजपा पदाधिकारियों से सीधा संवाद कायम किया और गत लोकसभा उपचुनाव में हार के कारणों की समीक्षा की। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्तोओ से रुबरु होकर उन मुद्दों की तलाश की जिनके कारण उपचुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा। उन्होंने इस दौरान एकजुटता के साथ आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान करते हुए नयी उर्जा, नयी सोच के साथ कार्यकर्तोओ में जोश का संचार किया।
इस दौरान उन्होंने शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी एवं महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल के साथ कार्यकर्ताओं से रुबरु हुई और उपचुनाव में पार्टी की हार के कारणों पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने आने वाले चुनाव को देखते हुए पेंशनर्स सम्मेलन, महिला सम्मेलन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर सरकार की विकास योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए।