झुंझुनूं। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने झुंझुनूं आई राजे ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं-बच्चियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। प्रदेश की आर्थिक हालात जर्जर हो चुकी है। हर जगह लूट-खसोट मची है।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता से किए वादे अभी भी अधूरे हैं। बिजली के नाम पर आमजन को लूटा जा रहा है। झूठी वीसीआर भरकर परेशान किया जा रहा है। प्रदेश के लोग बिजली के संकट से जूझ रहे हैं। कृषि एवं घरों में दी जाने वाली बिजली में कटौती कर दी गई।
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में कुम्भाराम योजना के तहत झुंझुनूं जिले के कई इलाकों में पानी पहुंचाया गया था। उसको आगे ले जाने की जरूरत थी, लेकिन कांग्रेस सरकार यह नहीं कर पाई।
झुंझुनू में शहीदों की याद में बनाए गए शौर्य उद्यान का काम भी आज तक पूरा नहीं हो पाया। जबकि भाजपा के कार्यकाल में करीब करीब काम हो चुका था। थोडा बहुत काम बाकी था वो भी कांग्रेस चार साल मे भी नही कर पाई।