जयपुर । राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे शुक्रवार को प्रदेश में आंधी तूफान से प्रभावित जिलों का दौरा कर नुक्सान का जायजा लेगी।
श्रीमती राजे ने आज मकराना के हुडसू गांव में पेयजल परियोजना का उद्घाटन करते समय कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरी सरकार आपदा पीड़ितों के साथ है। राज्य सरकार ने चार मंत्रियों को प्रभावित जिलों में भेजे हैं और कल मैं भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जाऊंगी। उन्होंने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिये है और पीडितो को आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता मुहैया करायी जा रही है1 इससे पहले उन्होंने टवीट करते हुये उन्होंने लिखा कि कल देर रात आये आंधी तूफान से हुये जानमाल के नुक्सान पर दुख व्यक्त करते हुये कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से “मैं बहुत व्यथित हूूं। “