Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Veerdhaval Khade 50 meter Butterfly finals - वीरधवल खाडे 50 मीटर बटरफ्लाई फाइनल में - Sabguru News
होम Sports Other Sports वीरधवल खाडे 50 मीटर बटरफ्लाई फाइनल में

वीरधवल खाडे 50 मीटर बटरफ्लाई फाइनल में

0
वीरधवल खाडे 50 मीटर बटरफ्लाई फाइनल में
Veerdhaval Khade 50 meter Butterfly finals
Veerdhaval Khade 50 meter Butterfly finals
Veerdhaval Khade 50 meter Butterfly finals

जकार्ता । भारत के वीरधवल खाडे ने 18वें एशियाई खेलों की तैराकी प्रतियेागिता में गुरूवार को पुरूषों की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई कर पदक की उम्मीद बंधा दी।

खाडे इससे पहले मंंगलवार को 50 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में पांचवें नंबर पर रहकर कांस्य से चूक गये थे। लेकिन 50 मीटर बटरफ्लाई में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी दूसरी हीट में 24.09 सेकंड का समय लेकर शीर्ष पर रहे और फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया। इस स्पर्धा के अन्य भारतीय खिलाड़ी अंशुल कोठारी अपनी हीट-1 में 24.45 सेकंड का समय लेकर शीर्ष पर रहे लेकिन ओवरऑल वह 28वें नंबर पर रहकर फाइनल में जगह नहीं बना सके।

हालांकि खाडे ने 100 मीटर फ्री स्टाइल में निराश किया और अपनी हीट-4 में वह आखिरी आठवें नंबर पर रहे। वह 59.11 सेकंड का समय लेकर ओवरऑल 43वें पायदान पर रहे। इसी स्पर्धा के अन्य भारतीय तैराक आरोन डीसूजा ने 51.50 सेकंड का समय लिया और ओवरऑल 27वें नंबर पर रहे। दोनों भारतीय इस स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच सके।

पुरूषों के 200 मीटर बैकस्ट्रोक में श्रीहरि नटराज तीसरी हीट में दो मिनट 02.97 सेकंड का समय लेकर तीसरे नंबर पर रहे अौर फाइनल में जगह बना ली। हालांकि दूसरी हीट में अन्य भारतीय अद्वित पेज दो मिनट 06.85 सेकंड का समय लेकर पांचवें नंबर पर रहे और फाइनल में जगह नहीं बना सके।