जयपुर। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री तथा सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डाॅ. अरूण चतुर्वेदी के समर्थन में बुधवार को प्रचार के अंतिम दिन वाहन रैली निकाली गई।
सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र की इस वाहन रैली को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एवं राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हजारों कार्यकताओं की इस विशाल वाहन रैली में ‘एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम’, ‘वंदेमातरम जय श्रीराम, जय श्रीराम, जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे गूंज उठे। भाजपा के झण्डों और भगवा दुपट्टों से पूरे वातावरण में उत्साह का संचार हो गया। रैली के दौरान कार्यकर्ता ‘हमारा नेता कैसा हो, अरूण चतुर्वेदी जैसा हो‘ सहित अनेक नारे लगा रहे थे।
रैली गुर्जर की थडी से प्रारम्भ होकर प्रेम नगर, कटेवा नगर, देवी नगर, संजीवनी अस्पताल, रामनगर, हवा सडक, सोडाला, चार नम्बर डिस्पेन्सरी, रांकडी, हसनपुरा, जलभवन, चर्च रोड, हथरोई, रेलवे स्टेशन, कांतिचन्द रोड, स्वामी बस्ती, झोटवाडा रोड, दूध मंडी चौराहा, सुभाष नगर, टेक्नोलोजी पार्क, शिव शक्ति काॅलोनी, सुभाष काॅलोेनी, लंकापुरी होते हुए कांवटिया सर्किल पहुंची।
वाहन रैली से पहले डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने सुबह वार्ड 23 व 24 के तुलसी नगर, प्रतापनगर, शास्त्रीनगर, ई-ब्लाॅक, डी-ब्लाॅक तथा देवीनगर में घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर वोट की अपील की।