Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना काल में वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत घटी - Sabguru News
होम Business Auto Mobile देश में कोरोना काल में वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत घटी

देश में कोरोना काल में वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत घटी

0
देश में कोरोना काल में वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत घटी
Vehicle sales in the Corona period decreased by 14 percent in the country
Vehicle sales in the Corona period decreased by 14 percent in the country
Vehicle sales in the Corona period decreased by 14 percent in the country

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के बीच वित्त वर्ष 2020-21 में घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री करीब 14 प्रतिशत घट गई।

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा आज जारी आँकड़ों के अनुसार गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में देश में कुल 1,86,15,588 वाहन बिके जो वित्त वर्ष 2019-20 के 2,15,45,551 वाहनों की तुलना में 13.60 प्रतिशत कम है। यात्री वाहनों यानी कारों, उपयोगी वाहनों तथा वैन की घरेलू ब्रिक्री में दो प्रतिशत और दुपहिया वाहनों में 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। तिपहिया वाहनों की बिक्री 56 प्रतिशत से अधिक और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री करीब 21 प्रतिशत घट गई। वाहनों के निर्यात में भी 13 प्रतिशत की कमी आई है।

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में यात्री वाहनों को छोड़कर अन्य सभी श्रेणियों के आँकड़े नकारात्मक हैं। सियाम के अध्यक्ष केनेची आयुकावा ने कहा, कोविड-19 की दूसरी लहर से पेश चुनौतियों के कारण भारतीय वाहन उद्योग के सामने अब भी कठिनाइयाँ हैं। अपने कर्मचारियों, पार्टनरों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुये उत्पादन तथा बिक्री बढ़ानी है। उन्होंने कहा कि सेमीकंडटर, लॉकडाउन और कच्चे माल को लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है।

यात्री वाहनों की बिक्री पिछले वित्त वर्ष में 2.24 प्रतिशत कम होकर 27,11,457 इकाई रही। इसमें कारों की बिक्री 9.06 प्रतिशत घटकर 15,41,866 इकाई और वैन की 17.62 प्रतिशत घटकर 1,08,841 इकाई पर आ गई। वहीं उपयोगी वाहनों की बिक्री 12.13 फीसदी बढ़कर 10,60,750 पर पहुँच गई।

दुपहिया वाहनों की बिक्री में 13.19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2019-20 के 1,74,16,432 दुपहिया वाहनों की तुलना में पिछले वित्त वर्ष के दौरान देश में 1,51,19,387 दुपहिया वाहन बिके। मोटरसाइकिलों की बिक्री 10.65 फीसदी घटकर 1,00,19,836 इकाई और स्कूटरों की 19.51 फीसदी कम होकर 44,79,848 इकाई रह गई। मोपेड की बिक्री में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों की बिक्री करीब आठ गुणा होकर 2,456 पर पहुँच गई।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 20.77 प्रतिशत घटकर 5,68,559 इकाई पर आ गई। पूरे वित्त वर्ष के दौरान 1,60,688 मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन बिके जो एक साल पहले के मुकाबले 28.40 प्रतिशत कम है। हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 17.30 प्रतिशत कम होकर 4,07,871 इकाई रह गई।

तिपहिया वाहनों की बिक्री 56.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,16,197 इकाई रही।

वाहनों का कुल निर्यात 13.05 फीसदी घटकर 41,28,928 इकाई रह गया। यात्री वाहनों के निर्यात में 38.92 प्रतिशत, दुपहिया वाहनों में 6.87 प्रतिशत, वाणिज्यिक वाहनों में 16.64 प्रतिशत और तिपहिया वाहनों में 21.67 प्रतिशत की गिरावट रही।