कोटा। राजस्थान में कोटा शहर पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करके उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. विकास पाठक ने आज बताया कि गिरफ्तार गिरोह के इन सदस्यों के पास से चोरी 25 दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं।
डा पाठक ने बताया कि प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी शंकरलाल और गुमानपुरा के थाना प्रभारी मनोज सिंह सिकरवार जब छावनी- रामचंद्रपुरा पुलिया के पास वाहनों की जांच के लिए नाकेबंदी किए हुए थे तभी बोरखेड़ा पुलिया की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल को घुमाकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
उनसे पूछताछ करने पर उनकी पहचान झालावाड़ जिले के मंडावर थाना क्षेत्र निवासी खुश राज मीणा (19) और कोटा जिले के धुलेट निवासी नरेंद्र नागर (35) के रुप में हुई। पुलिस के जांच करने पर पाया कि उनके पास से बरामद मोटरसाइकिल कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र से चोरी की हुई है।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों ने कोटा के गुमानपुरा, विज्ञान नगर, महावीर नगर, दादाबाड़ी, नया पुरा, रामपुरा, भीमगंज मंडी, आरकेपुरम आदि स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदातें करना कबूल किया हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर कोटा जिले के सुकेत कस्बे से चोरी की 25 मोटरसाइकिले बरामद की जो उन्होंने चोरी करने के बाद में वहां छुपा रखी थी।
पुलिस ने उनके एक अन्य साथी मोहन बंजारा (30) को भी गिरफ्तार किया जो झालावाड़ जिले की बोर का कुआं गांव का निवासी है।