Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Venezuela president Nicolas Maduro vows to punish 'operation Liberty' Protesters-तख्तापलट की कोशिश को विफल करने में एक सेकेंड की भी देरी न करें नागरिक : मादुरो - Sabguru News
होम Headlines तख्तापलट की कोशिश को विफल करने में एक सेकेंड की भी देरी न करें नागरिक : मादुरो

तख्तापलट की कोशिश को विफल करने में एक सेकेंड की भी देरी न करें नागरिक : मादुरो

0
तख्तापलट की कोशिश को विफल करने में एक सेकेंड की भी देरी न करें नागरिक : मादुरो

मैक्सिको सिटी। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकाेलस मादुरो ने नागिरकों का आह्वान किया है कि कभी भी सैन्य तख्तापलट की कोशिश की गई तो लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने में उन्हें एक सेकेन्ड की भी देरी नहीं करनी चाहिए।

मादुरो ने मई दिवस के अवसर पर बुधवार को राजधानी कराकस में नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसी दिन इस खबर से आपकी नींद टूटती है कि मुट्ठी भर हथियारबंद लोग देश पर हमला करके उस पर अधिकार करना चाहते हैं तो आपको अपनी स्वतंत्रता और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए सड़कों पर उतरने में एक सेकेन्ड की भी देरी नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह इस बात का सबूत देगें कि मंगलवार को हुई तख्तापलट की कोशिश में किस तरह से ‘कुछ लोगों’ की संलिप्तता है। मादुरो ने कहा कि यूराेपीय मीडिया में रिपोर्टों थीं कि अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के नेतृत्व में मंगलवार को तख्तापलट की कोशिश की गई थी और उन्होंने इस मुद्दे पर लैटिन अमरीका के कई देशों की सरकारों से संपर्क भी किया था। उन्होंने कहा कि मैं अमरीका से वेनेजुएला में तख्तापलट की अवैध कार्रवाई में उसके लोगों की संलिप्पता की जांच की मांग करता हूं।

राष्ट्रपति ने कहा कि तख्तापलट की कोशिश को विफल करने के दौरान पांच सैन्यकर्मी और पुलिस के तीन जवान घायल हुए हैं। उन्हें गोलियां लगी थीं। उनकी स्थिति स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे देश तथा अपने राष्ट्रपति के प्रति वफादार रहें।

उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला में जारी आर्थिक संकट के बीच जनता ने विद्रोह कर दिया है। सरकार विरोधी प्रदर्शन का विपक्ष के नेता एवं स्वघोषित राष्ट्रपति जुआन गोइदो नेतृत्व कर रहे हैं। मंगलवार को राजधानी की सड़कों पर करीब 10 हजार लोग उतर आए और उनकी सेना के साथ हिंसक झड़पें भी हुयीं। पूर्वी कराकस में धुआं उठता हुआ देखा गया। बाद में यह दंगे में तब्‍दील हो गया। इस दौरान 100 से अधिक लोग घायल हुए।

अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने दावा किया था कि मादुरो क्‍यबूा भागने वाले हैं और एक जगह पक्की सड़क पर क्यूबा का एक विमान उनका इंतजार कर रहा था लेकिन रूस के कहने से वह रूक गए। मादुरो ने इस रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा था कि उनको देश के नागरिकों और सेना का समर्थन प्राप्त है, वह कहीं भागने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सेना ने तख्तापलट की विपक्ष के नेता और उसके मददगार देशों की कोशिश को विफल कर दिया।

इस वर्ष जनवरी में मादुरो के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही लोगों ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए लोग सड़को पर उतर आए। विपक्ष के नेता ने मादुरो के विरोध में नागरिकों के प्रदर्शनों के बीच स्वयं को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया।

इसके बाद अमरीका और ब्रिटेन समेत 50 से अधिक देशों ने उन्हें अतंरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दे दी जबकि रूस,चीन, बोल्विया, तुर्की समेत कई देशों ने मादुरो को ही देश के राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी है। मादुरो ने शांतिपूर्ण सत्ता सौंपने के दबाव के आगे झुकने से इंकार कर दिया है।