Vice President M Venkaiah Naidu Comoros and Sierra Leone’s visit
नयी दिल्ली उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोमोरोस एवं सिएरा लिओन की पांच दिन की यात्रा पर गुरुवार को रवाना हो गये।
उपराष्ट्रपति के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में केन्द्रीय डेयरी एवं पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बालियान, राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम एवं सरकार के उच्चाधिकारी भी गये हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नायडू 10 से 12 अक्टूबर तक कोमोरोस और 12 से 14 अक्टूबर तक सिएरा लिओन की यात्रा पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति आज काेमोरोस की राजधानी मोरोनी पहुंचेंगे। गुरुवार देर शाम वह प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जबकि कल राष्ट्रपति अज़ाली असूमानी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे जिसमें कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार उपराष्ट्रपति 12 अक्टूबर को सिएरा लिओन के फ्री टाउन पहुंचेंगे जहां उनकी राष्ट्रपति जूलियस मादा वोनी बॉयो के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। वह सिएरा लिओन की संसद के अध्यक्ष अब्बास चेर्नाेर बुंदू तथा विदेश मंत्री नबीला फरीदा तूनीया से भी मुलाकात करेंगे। वह 13 अक्टूबर को भारतीय समुदाय के लोगों के एक स्वागत समारोह में भी शामिल होंगे।