बेलगावी । उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 18 मार्च को यहां विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनीवर्सिटी के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।
वीटीयू के कुलपति डाॅ. कारिषीडप्पा ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नायडू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि कर्नाटक के राज्यपाल एवं वीटीयू के कुलाधिपति वजूभाई आर वाला समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री जी टी देवेगौड़ा भी दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान जाने-माने इंजीनियर एवं सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री बी गिरीश भारद्वाज को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।