नयी दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ब्रसेल्स में 12वीं एशियाई यूरोपीय बैठक में भाग लेने के लिए आज बेल्जियम रवाना हो गये। इस सम्मलेन का विषय “विश्व्यापी चुनौती में ग्लोबल पार्टनर है” और इसमें 51 देशों के प्रमुख भाग ले रहे हैं।
नायडू उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार किसी बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन में भाग ले रहे हैं। इस सम्मलेन में पर्यावरण से लेकर आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा होगी । वह सम्मलेन के पूर्ण सत्र में भाग लेने के बाद कई देशों के राष्ट्र अध्यक्षों एवं प्रमुखों से भी मिलेंगे। वह बेल्जियन नरेश से भी मिलेंगे और ऑस्ट्रिया पुर्तगाल स्विट्ज़रलैंड एवं अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
इसके अलावा वह एंटवर्प में महात्मा गाँधी की प्रतिमा को अपनी पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे। वह वहां जैन सांस्कृतिक केंद्र में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने के बाद 21 अक्तूबर को स्वदेश लौटेंगें।