नई दिल्ली। कोविड -19 से उपजी बाधाओं के बावजूद बड़े निर्यात आदेशों को पूरा करते हुए देश की प्रमुख अनुसंधान और विकास-संचालित दवा कंपनी वीनस रेमेडीज लिमिटेड (वीआरएल) ने पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 2020-21 में वार्षिक बिक्री में 61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
इस दौरान कंपनी की विकास यात्रा में दो प्रमुख आधार रहे-एक, लंबे समय से जुड़े प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं द्वारा फार्मास्युटिकल संबंधी सामग्री की मजबूत आपूर्ति, और दो, वैश्विक स्तर पर निर्यात में बढ़ोतरी। इन प्रमुख विकास चालकों के आधार पर वीआरएल की वार्षिक बिक्री वित्त वर्ष 2019-20 में 339.33 करोड़ रुपये से बढ़कर इस वित्त वर्ष में 548.12 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के लिए कर्ज मुक्त भविष्य की शुरुआत करते हुए वीआरएल ने वित्त वर्ष 2020-21 में बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ अपना पूरा कर्ज चुका दिया है।