ऑकलैंड। छठी वरीय अमेरिका की वीनस विलियम्स ने यहां खेले जा रहे एएसबी क्लॉसिक टेनिस टूर्नामेंट के रोमांचक पहले ही राउंड में मंगलवार को सात बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को तीन सेटों के संघर्ष में 6-3, 1-6, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया।
विश्व की दो पूर्व नंबर एक खिलाड़ियों के बीच महिला एकल के पहले दौर में वीनस और बेलारूस की अजारेंका ने दो घंटे से अधिक समय तक एएसबी टेनिस सेंटर में संघर्ष किया और अंतत: अमरीकी खिलाड़ी ने पांच वर्षाें में पहली बार दो बार की आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन अजारेंका पर जीत दर्ज कर ली।
वीनस ने जीत के बाद कहा कि आज का मैच मेरे लिए आसान नहीं था, शायद यह मेरा अब तक का सबसे मुश्किल पहले दौर का मैच था। अजारेंका के पास अच्छा अनुभव है लेकिन मेरी कोशिश पहले राउंड का मैच जीतने की थी। मुझे उम्मीद है कि मेरे लिए अगला दौर भी अहम होगा और मुझे अभी से 2019 का लक्ष्य मिल गया है।
अमरीकी खिलाड़ी ने इस जीत के साथ अंतिम-16 में जगह बना ली है जहां उनका मैच हमवतन लॉरेन डेविस से होगा जिन्होंने अपने पहले दौर के मैच में स्पेन की लारा आरूबारिना को 6-2, 6-2 से हराया।
अन्य मैचों में तीसरी वरीय चीनी ताइपे की सू वेई सीह ने पोलोना हरकोग को 6-2, 6-3 से , सातवीं वरीय बेल्जियम की कस्टर्न फ्लिपकेंस ने अमरीका की साशिया विकरी को 6-2, 6-2 से और पांचवीं वरीय बारबोरा स्ट्राइकोवा ने अमरीका की टेलर टाउनसेंड को 6-2, 6-7, 6-3 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।