अलवर। राजस्थान के अलवर में बहुचर्चित फलाहारी कोशलेंद्र प्रपन्नाचार्य महाराज द्वारा एक युवती से दुष्कर्म मामले में अदालत अपना फैसला बुधवार को सुनाएगी।
एडीजे संख्या एक के न्यायाधीश राजेंद्र शर्मा ने इस मामले में आज दोनों पक्षों की ओर से अंतिम बहस पूरी होने के बाद छब्बीस सितंबर को इसका फैसला सुनाने के लिए तारीख तय कर दी।
अपर लोक अभियोजक योगेंद्र सिंह खटाना ने बताया कि इस प्रकरण की पत्रावली गत 11 जनवरी को न्यायालय में प्रस्तुत की गई थी। इसके बाद 30 गवाहों को साक्ष्य के रूप में पेश किया गया। इसके अलावा अन्य दस्तावेज भी पेश किए गए।
उन्होंने बताया कि बचाव पक्ष की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत करने के मौके दिए गए और उनकी ओर से सात गवाहों को प्रस्तुत किया गया। मामले में दोनों पक्षों की जिरह होने के बाद पिछले तीन-चार दिन से लगातार अंतिम बहस चल रही थी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की युवती के फलाहारी महाराज पर अलवर स्थित उनके आश्रम में उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाने के बाद फलाहारी महाराज को गत वर्ष 23 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।