दुखी माँ बाबा से: बाबा जी मेरे 1000/- रुपये वापस करो।
बाबा: क्यों बालिके?
माँ: आप ने कहा था सब शनि का दोष है, इसलिए बेटा नहीं पढ़ता।
मैंने शनिवार के व्रत रखे, तेल चढ़ाया, मेरे बेटे ने रात भर कंप्यूटर पे पढ़ाई की फिर भी फेल हो गया।
बाबा: बालिके मैंने तो कहा था कि सब “सनी” का दोष है।
उधर तिवारी जी लड़के को B.A.पास बताकर रिश्ता पक्का करने की पूरी कोशिश कर रहे थे
लेकिन लड़की वाले ये कहकर मना कर गए कि लड़का शकल से ही इंजीनियर लगता है ।
फ्लाइट में एक बच्चे ने 3 सिक्के निगल लिये !
माँ चिल्लाई “कोई मेरे बच्चे को बचाओ” तभी एक लड़का दौड़ कर आया और बच्चे को आड़ा तिरछा , ठोंक पीट कर पैसे निकाल दिया !!!!
माँ : thank you !! क्या आप डॉक्टर है ??? . . …. . . .
लड़का : नहीं जी , बैंक लोन रिकवरी एजेंट हूँ
स्कूल बैग भी कम भारी नहीं होते थे बचपन में! रास्ते में जूते की डोरी बाँधने झुकते तो भारी बैग की वजह से पीछे उलट जाया करते थे हम लोग!
जून में ही मानसून दस्तक क्यों देता है . . क्योकि… बीवियाँ इस समय मायके से सुसराल आती हैं जिसे देखकर आसमाँ भी फुट फुट कर रो पड़ता है