Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
फनी जोक्स इन हिंदी - 1980 में BOI बैंक ने धीरुभाई अँबानी को LOAN देने से इन्कार कर दिया था..
होम Humor 1980 में BOI बैंक ने धीरुभाई अँबानी को LOAN देने से इन्कार कर दिया था..

1980 में BOI बैंक ने धीरुभाई अँबानी को LOAN देने से इन्कार कर दिया था..

0

1980 में BOI बैंक ने धीरुभाई अँबानी को LOAN देने से इन्कार कर दिया था..
पर 2010 में मुकेश अँबानी ने वो ही BOI खरीदने का ऑफर कर दिया..
इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है..
परसों AXIS बैंक वालों ने GOLU को भी लोन देने से इन्कार कर दिया………देखते हैं……

गोलू को रोज सपने में काली साड़ी में एक महिला दिखती थी… उसे देखकर वो घबरा जाता था।
एक दिन उसने हिम्मत करके पूछा – देवी आप कौन है?
महिला बोली – मैं धन की देवी लक्ष्मी हूँ।
गोलू – फिर तो आपको गोल्डन कलर का होना चाहिये।
महिला :- बेटा !! मैं ब्लैक मनी हूँ, स्विस बैंक से आई हूँ

एक बुढ़िया का दामाद बहोत काला था ।
सास : दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको दूध, दही खाओ । मौज करो आराम से रहो यहाँ
दामाद : अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे ।
सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया , कम से कम तुम्हे देख कर दूघ तो देती रहेगी ।

सुमन गोलू का फोटो खिंचवाने के लिए फोटो-स्टूडियो लेकर गई.
फोटोग्राफर गोलू  को पुचकारते हुए बोला:- “बेटा, मेरी तरफ देखो…इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा !”
गोलू बोला:- “ फोकस एडजस्ट कर, जाहिलों जैसी बातें मत कर, पोर्ट्रेट मोड यूज करना, मैक्रो के साथ, ISO 200 के अंदर रखना ! High resolution में pic आनी चाहिए…
FB पे अपलोड करनी है, वरना पैसे नहीं मिलेंगे ….. साला, ‘कबूतर’ निकालेगा…! तेरे बाप ने डाला था कबूतर कैमरे में..?
फोटोग्राफर:- बेटा कौन से स्कूल में पढते हो?
गोलू: आँगन बाड़ी में….

golu ने कभी ईंट का जवाब पत्थर से नहीं दिया…. बस वही ईंट वापस दे मारी…..☺☺☺😒😒
पत्थर ढूंढने में कौन टाईम वेस्ट करे भला
– चाणक्य की कॉलोनी का एक आदमी।