Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Veteran actor shriram lagoo passed away - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार श्रीराम लागू का निधन, शोक में डूबा देश

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार श्रीराम लागू का निधन, शोक में डूबा देश

0
हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार श्रीराम लागू का निधन, शोक में डूबा देश
Veteran actor shriram lagoo passed away
Veteran actor shriram lagoo passed away
Veteran actor shriram lagoo passed away

मुंबई। हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार श्रीराम लागू का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने 92 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। श्रीराम लागू के निधन की खबर सुन पूरा देश शोक में डूब गया। बॉलीवुड और राजनेता समेत पूरा देश उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दे रहा है।

70 और 80 के दशक उन्होंने अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी। वह अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने हेरा फेरी, घरौंदा, मंजिल, थोड़ी सी बेवफाई, लावारिस, श्रीमान श्रीमती, विधाता, सदमा और इंसाफ की पुकार जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया। बता दें, उन्हें घरौंदा फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके अलावा साल 1997 में उन्हें कालीदास सम्मान और 2010 में उन्हें संगीत नाटक अकेडमी के फेलोशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

नेताओं ने शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए श्रीराम लागू के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।