मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार अनिल सूरी का कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण से निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। अनिल सूरी के निधन की पुष्टि उनके भाई राजीव सूरी ने की।
अनिल सूरी ने अपने फिल्मी करियर में ‘कर्मयोगी’ और ‘राज तिलक’ जैसी सुपरहिट और यादगार फिल्मों का निर्देशन किया।फिल्म ‘कर्मयोगी’ में राज कुमार, जीतेंद्र ,रेखा ,माला सिन्हा और रीना राय ने काम किया था।
राजकुमार ने फिल्म में दोहरी भूमिका निभाई थी।वहीं मल्टीस्टारर ‘राज तिलक’ में सुनील दत्त, राज कुमार, हेमा मालिनी, धर्मेद्र, रीना रॉय, सारिका, कमल हासन, प्राण एवं अजित जैसे कई सितारों ने काम किया था।
राजीव सूरी ने बताया कि उनके भाई अनिल सूरी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें पहले लीलावती, फिर हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया। लेकिन दोनों चिकित्सा संस्थानों में उन्हें बेड देने से मना किया गया। इसके बाद अनिल को आखिर में एडवांस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।