Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Veterans multinational companies involved in meats organized by Scrabid - स्क्रेबिड द्वारा आयोजित मीट में शामिल हुई दिग्गज मल्टीनेशनल कंपनियां - Sabguru News
होम Business स्क्रेबिड द्वारा आयोजित मीट में शामिल हुई दिग्गज मल्टीनेशनल कंपनियां

स्क्रेबिड द्वारा आयोजित मीट में शामिल हुई दिग्गज मल्टीनेशनल कंपनियां

0
स्क्रेबिड द्वारा आयोजित मीट में शामिल हुई दिग्गज मल्टीनेशनल कंपनियां
Veterans multinational companies involved in meats organized by Scrabid
Veterans multinational companies involved in meats organized by Scrabid
Veterans multinational companies involved in meats organized by Scrabid

हिमाचल प्रदेश । स्क्रैप मैटेरियल ट्रेडिंग के नए स्टार्टअप प्रोजेक्ट स्क्रेबिड ने मंगलवार दिन 26 फरवरी को. चैंबर बिल्डिंग पौंटा साहिब विभिन्न जानी मानी कंपनियों के साथ एक निजी इवेंट का आयोजन किया। इस आयोजन में 30 से अधिक प्रतिष्ठत कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें सन फार्मा, मैनकाइंड फार्मा, टाटा ग्लोबल, तिरुपति फार्मा, मैरिको लिमिटेड, बायोटीक कॉस्मेटिक, ज्योंन लाइफ साइंसेज, लबोरट फार्मा आदि जैसी कम्पनियॉ के प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस सेरेमनी के अन्तर्गत स्क्रेबिड फाउंडर प्रफुल चैहान को हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की बतौर सबसे कम उम्र के उद्यमी की सदस्यता भी प्राप्त हुई। कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रफुल ने स्क्रैबिड पर प्रस्तुति दी और इसके काम को समझाया। इस दौरान स्क्रेबिड मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया। हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्य माननीय सतीश गोयल और अरुण गोयल ने इसका बीटा वर्जन लॉन्च किया।

इस मीटिंग के बारे में बात करते हुए स्क्रेबिड फाउंडर प्रफुल चैहान ने कहा कि, “देश की दिग्गज कम्पनियों के प्रतिनिधियों का इस आयोजन में शामिल होना सम्मान की बात है। सभी ने काफी प्रोत्साहित और प्रभावित किया। इस असंगठित क्षेत्र का एक दूरगामी समाधान लाने के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारे ऐप का फिलहाल बीटा वर्जन ही लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही इसका पूर्ण संस्करण मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री जयराम ठाकुर द्वारा किया जाएगा। “

मुख्य रूप से सेलर, डीलर और रिसाइकलर के कांसेप्ट पर काम करने वाला प्रफुल का यह यूनिक स्टार्टअप आइडिया सीएम स्टार्टअप योजना हिमाचल प्रदेश के तहत पंजीकृत किया जा चुका है और इसे जेपी यूनिवर्सिटी, सोलन के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग में भी लगाया गया है। स्क्रैप मैटेरियल्स को ऑनलाइन बिडिंग के जरिए बेचने या खरीदने की सुविधा देने वाले स्क्रेबिड का मकसद स्क्रैप मैटेरियल के व्यापार को आसान, पारदर्शी और लाभदायक बनाने के साथ स्क्रैप का बेहतर दाम उपलब्ध कराना है।