चंडीगढ़। विश्व हिंदू परिषद की चंडीगढ़ इकाई ने ‘पाताल लोक‘ वेब सीरीज को लेकर क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उसकी टीम के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामला दर्ज करने की मांग की है।
विहिप के मंत्री सुरेश राणा, उपाध्यक्ष दविंदर सिद्धू, संयोजक सुशील पांडे और सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा ने संयुक्त रूप से एसएसपी को लिखे पत्र में कहा है कि नौ एपिसोड वाली वेब सीरीज पाताल लोक में अश्लीलता की पराकाष्ठा, गालियां और सनातन समाज और राष्ट्रवाद को बदनाम करने की हरसम्भव कोशिश की गई है| इन्होंने दावा किया कि वेब सीरीज में विशेष कर हिंदू, नेपाली, सिख यहां तक कि भगवा और ब्राह्मणों का घोर अपमान किया गया है जातिसूचक शब्दों के साथ गंदी गालियां दी गई हैं|
विहिप नेताओं ने कहा कि एक लम्बे समय से कुछ तथाकथित विचारधारा वाले लोगों द्वारा भारतीय संस्कृति को बदनाम करने का षड़यंत्र किया जा रहा है लेकिन गत कुछ वर्षों से इनके षड्यंत्रों में अचानक वृद्धि होना किसी गहरी साजिश की ओर इशारा कर रहा है।
इन्होंने कहा कि निर्माता अनुष्का शर्मा तथा कर्नेश शर्मा के नौ एपिसोड वाली वेब सीरीज के निर्देशक अविनाश अरुण, प्रोषित रॉय एवं लेखक सुदीप शर्मा, सागर हवेली, हार्दिक मेहता और गुंजित चोपड़ा हैं|
इन्होंने दावा किया कि हिंदू धर्म और आस्था का स्थान ‘चित्रकूट‘ से सम्बंधित ऐसा दिखाया गया है कि चित्रकूट से गुंडे आते हैं और जय श्रीराम बोलकर मारपीट करते है और ‘माता सावित्री‘ के नाम पर एक ‘कुतिया‘ का नाम सावित्री रखा गया है| हिन्दुओं को एक विशेष समुदाय के साथ मॉब लिंचिंग करने वाला दिखाया गया है|
विहिप नेताओं ने एसएसपी से अनुष्का शर्मा एवं उनकी टीम पर अश्लीलता फैलाने, सनातन समाज और भारतीय संस्कृति का अपमान करने और समाज में अराजकता फैलाने के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की।