अजमेर। विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग की ओर से संचालित संस्कारशालाओं का प्रथम मासिक प्रशिक्षण शिविर विश्व हिंदू परिषद कार्यालय छोला रोड दुर्गा माता मंदिर भोपाल पर रखा गया।
शिविर में संस्कारशाला के सभी आचार्यों को गीत, भजन, बोधकथा, हमारे भारत के रीति रिवाज, पर्व, हमारे महापुरुष की जीवनी, योग, खेल व सत्संग का एक दिवसीय मासिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जो गीत, भजन, बोध कथाएं आचार्यों को सिखाई गई वहीं सिलेबस पूरे महीने भोपाल की बस्तियों के बच्चे बच्चियों को उनके जरिए सिखाए जाएंगे।
शिविर की शुरुआत सुबह 10 बजे से भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर वर्ग की शुरुआत की गई। कार्यक्रम शाम 5 बजे तक कुल 8 सत्रों में संपूर्ण हुआ जिसमें सभी संस्कारशाला के आचार्यों को प्रशिक्षण दिया गया। यह आचार्य भोपाल मैं अपने अपने क्षेत्र की बस्तियों मे व स्थानीय मंदिरों के माध्यम से संस्कार शाला चलाती हैं।
वहां के बच्चों को देश हित में संस्कार रूपी बीजारोपण कर देश में आ रही बच्चों में संस्कार की कमी को दूर करने का प्रयास कर रही है। यह संस्कार चलाएं विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग की ओर से संचालित की जा रही है। भोपाल नगर में जो माताएं, बहनें, भाई अपने क्षेत्रों में संस्कार शाला देश हित में चलाना चाहते हैं, वह विश्व हिंदू परिषद कार्यालय छोला रोड भोपाल पर संपर्क कर सकते हैं।
इस आचार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम मे विश्व हिंदू परिषद मध्यभारत प्रांत अध्यक्ष पीतांबर राजदेव एवं सुशील सुडेले, बजरंग दल प्रांत संयोजक व प्रांत कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव एवं दीपा शर्मा, प्रांत मिलन प्रमुख व विभाग मंत्री राकेश श्रीवास्तव, विभाग सेवा प्रमुख पप्पू पालीवाल अजमेर राजस्थान से आए सेवा प्रमुख राजेश पाराशर ने सभी संस्कार शाला आचार्यों को उपरोक्त विषयों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दें वर्ग का समापन किया। इसमें 15 बहनों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।