चूरू। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने चूरू जिले में सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम मंदिर में आज दर्शन किए। धनखड़ ने बालाजी के दरबार में पूजा अर्चना कर धौक लगाई और मन्नत का नारियल बांधा। इस अवसर पर उन्होंने देश एवं प्रदेश में खुशहाली की कामना की।
हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष एवं पुजारी यशोदानंदन एवं पुजारी परिवार के सदस्यों ने बालाजी की प्रतिमा भेंट एवं शाल ओढ़ाकर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। इससे पहले हैलीपेड पर सांसद रहाुल कस्वा एवं नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, विधायक अभिनेष महर्षि एवं अन्य भाजपा नेताओं ने उपराष्ट्रपति का माला पहनाकर स्वागत किया।
उपराष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सालासर में पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही और सुरक्षा की दृष्टि से सालासर के बाजार बंद रहे। उपराष्ट्रपति सालासर मंदिर में दर्शन के बाद सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम मंदिर के लिए रवाना हुए।