मुंबई। बॉलीवुड में अपनी अलग फिल्मों से अलग तरह की पहचान बने चुके विक्की कौशल ने हाल ही में एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शुरूआती दौर में उन्हें लगता था उनका चेहरा हीरो जैसा नही था।
साल 2019 में विक्की की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े। इस फिल्म के लिए विक्की को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। विक्की कौशल इन दिनों शूजित सरकार की फिल्म ‘उधम सिंह’ और करण जौहर की ‘तख्त’ में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक में भी लीड रोल निभा रहे हैं।
विक्की ने अपने सफल होते करियर के साथ ही बताया कि शुरू के दिनों में उन्हें लगता था कि उनका चेहरा हीरो जैसा नहीं है। विक्की ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है पिछले कुछ सालों में हीरो की छवि में काफी बदलाव आया है जिसके कारण सामान्य चेहरे वाले लोगों को भी हीरो के किरदार मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह इंजिनियर नहीं बनेंगे। हालांकि उन्हें यह भी लगता था कि उनका चेहरा हीरो जैसा नहीं है। सामान्यतया माना जाता है कि हीरो बनने के लिए चॉकलेटी फेस होना चाहिए जबकि विक्की काफी दुबले-पतले हुआ करते थे।