कपूरथला। पंजाब में कपूरथला के गुरूद्वारा निजामपुर में बेअदबी के आरोप में मारे गए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस जांच में जुट गई है। वीडियो में युवक विक्षिप्त लग रहा है। हत्या से पहले के वायरल वीडियो का सच जानने के लिए पुलिस मंगलवार क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देखने पहुंची।
कपूरथला के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि मरने वाले युवक के शव की पहचान करने के लिए 72 घंटे के लिए मुर्दाघर में रखा गया है। इसके बाद उसका पोस्टमार्टम होगा।
हत्या का मामला दर्ज करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस 72 घंटे का प्रक्रिया का अनुसरण कर रही है। यदि मरने वाले के ब्लड रिलेशन में कोई सामने आ जाता है तो उसके बयान पर केस दर्ज किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने कपूरथला में उस लोकेशन पर सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी हैं, जिस लोकेशन से युवक की वीडियो वायरल हुई थी। सुबह से सोशल मीडिया पर वीडियो चलने के बाद देर शाम पुलिस जांच के लिए जिम मालिक के पास पहुंची। पुलिस ने जिम मालिक से वीडियो की टाइमिंग और यह कितने दिन पुरानी है, किसने बनाई थी, इन सब तथ्यों को जुटाने का प्रयास किया।
पुलिस ने जिम मालिक से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बारे में पूछताछ करने के बाद कांजली रोड पर निजामपुर गुरुद्वारा की तरफ जाते सड़क मार्ग पर घरों और एक डेरे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी।
पुलिस जिम से करीब दो-तीन सौ मीटर आगे निजामपुर को जाते सड़क मार्ग पर एक निहंग सिखों के एक डेरे पर भी गई। डेरे में जाकर पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस बारीकी से हर पहलू की जांच कर रही है और मर्डर का केस इस्टेबलिश करने के लिए पूरे सबूत जुटा रही है। पुलिस इस मामले में कोई भी लूप होल नही छोड़ना चाहती।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मरहूम की फोटो भी वायरल की जा रही है, ताकि यदि कोई उसका रिश्तेदार देखें तो उसकी पहचान उजागर कर सके। यदि कोई नहीं आता है तो पुलिस अपने तौर पर केस दर्ज करेगी। मृतक के फिंगर प्रिंट भी लिए हैं। इन्हें डाटा बेस में डालकर पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है।
फिलहाल गुरुद्वारे के ग्रंथी की शिकायत पर जो 295 ए (धार्मिक भावनाएं भड़काने) का मामला दर्ज किया है, उसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो बनाने वाले शख्स से भी पूछताछ की गई है।
वीडियो शनिवार को सुबह 7 बजकर 54 बजे बनी थी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि सुराग जुटाकर केस इस्टाबलिश किया जा सके। सीमावर्ती राज्य पंजाब का माहौल खराब न हो इसलिए पुलिस हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है।
एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह ने कहा कि यह मामला धार्मिक भावनाओं से भी जुड़ा हुआ है। इसे गलत रंगत भी दी जा सकती है। लेकिन पुलिस हर कदम बहुत ही एहतियात से उठा रही है। सारे सुबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। जिसने भी जो-जो बयान दिए हैं या उनसे पलटे हैं उन्हें भी देखा सुना जा रहा है। पुलिस की टीम गंभीरता से सारे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कपूरथला जिले के निजामपुर गुरुद्वारे में बेअदबी के शक में भीड़ के हाथों मारे गए युवक का वीडियो सामने आया है। इसमें युवक उन्हीं कपड़ों में नजर आ रहा है, जो उसने गुरुद्वारे में पहन रखे थे। यह वीडियो इससे एक दिन पहले शनिवार का है। वीडियो में युवक विक्षिप्त लग रहा है।
उसने लाल रंग की स्वेटरनुमा टीशर्ट और ग्रे कलर का पायजामा पहना और कंधे पर थैला डाल रखा है। कमर में भी कुछ कपड़े बांध रखे हैं। उसने दोनों पैरों में घुंघरू बांधे हैं और हाथ में बागवानी में इस्तेमाल होने वाली खुरपी (खेती का औजार) ले रखा था। युवक का यह वीडियो शनिवार को बनाया गया था। उस समय वह कपूरथला के आउटर एरिया में कांजली रोड स्थित जिम के बाहर मौजूद था।
जिम में एक्सरसाइज करने आई महिला ने जिम संचालक की मौजूदगी में मोबाइल से वीडियो शूट किया। जिम मालिक के अनुसार देखने में वह मंदबुद्धि बच्चा लग रहा था और शनिवार सुबह तकरीबन आठ बजे उनके जिम के पास घूम रहा था।