लंदन। विकी नाम की एक किलर व्हेल मछली कुछ समय तक प्रशिक्षण लेने के बाद इंसानों की तरह ‘हैलो’, ‘बाय बाय’ और ‘वन, टू’ बोलना सीख गई है। 14 वर्षीय मादा व्हेल अपने तीन वर्षीय व्हेल शावक के साथ एक फ्रांसीसी मछलीघर में रहती है।
रॉयल सोसायटी बी : बायोलॉजिकल साइंस के जर्नल में छपी रिपोर्ट के अनुसार विकी इतनी जल्दी सीख रही है कि दस अभ्यास कराने के बाद ही उसने ज्यादातर प्रायोगिक आवाजों की नकल कर ली।
अलग-अलग चरणों से गुजारने के बाद विकी ‘हैलो’, ‘एमी’, ‘आह हा’, ‘वन टू’ और ‘बाय बाय’ बोलने लगी। अनुसंधानकर्ता ने बताया कि विकी को हालांकि इन शब्दों के अर्थ की जानकारी होने का कोई सबूत नहीं है।