Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Video of Rajpath Club swimming coach hitting teenaged girls goes viral, but parents support coach-अहमदाबाद : तैराकी कोच ने बच्चियों को बेल्ट से पीटा, रिपोर्ट तलब - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad अहमदाबाद : तैराकी कोच ने बच्चियों को बेल्ट से पीटा, रिपोर्ट तलब

अहमदाबाद : तैराकी कोच ने बच्चियों को बेल्ट से पीटा, रिपोर्ट तलब

0
अहमदाबाद : तैराकी कोच ने बच्चियों को बेल्ट से पीटा, रिपोर्ट तलब
Video of Rajpath Club swimming coach hitting teenaged girls goes viral, but parents support coach
Video of Rajpath Club swimming coach hitting teenaged girls goes viral, but parents support coach
Video of Rajpath Club swimming coach hitting teenaged girls goes viral, but parents support coach

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद स्थित नामी गिरामी राजपथ क्लब के स्विमिंग पूल के निकट तैराकी कोच के दो बच्चियों की कथित तौर पर बेल्ट से पिटाई करने का वीडियो वायरल हाेने के बाद यह मामला तूल ही पकड़ता जा रहा है।

आश्चर्यजनक रूप से पीड़ित बालिकाओं के परिजनों की ओर से ही कोच का बचाव किए जाने के बावजूद क्लब प्रबंधन की ओर से कोच हार्दिक पटेल को अस्थायी तौर पर निलंबित किए जाने अौर मामले की जांच के लिए समिति गठित करने के बाद राज्य महिला आयोग और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट तलब की है।

कथित तौर पर तीन दिन पूर्व स्विमिंग पूल तथा इसके बाहर कई लोगों की मौजूदगी में हुई इस घटना के वीडियो में कोच को एक एक कर स्विमिंग सूट पहनी दो किशोर बालिकाओं को बेल्टनुमा वस्तु से पीटते और उन्हें गालियां देते हुए सुना जा सकता है।

महिला आयोग की अध्यक्ष लीलाबेन अंकोलिया ने शनिवार को बताया कि इस मामले में क्लब के अध्यक्ष तथा कोच और क्लब की महिला इकाई की प्रमुख को एक सप्ताह के भीतर उपस्थित होने को कहा गया है। अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

उधर बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष जागृतिबेन पंडया ने कहा कि उन्होंने जिला बाल अधिकार संरक्षण अधिकारी से जल्द से जल्द इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा है।

इस घटना को लेकर हो रही चौतरफा आलोचना के बीच कोच हार्दिक पटेल ने अपना यह कहते हुए बचाव किया कि पूरी घटना को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने बेल्ट नहीं बल्कि कपड़े के ऐसे पट्टे का इस्तेमाल किया था