अजमेर। भारत सहित संपूर्ण विश्व की मानवता पर आए कोरोना महामारी के इस संकटकाल में विद्या भारती के पूर्व छात्रों के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य गौरवान्वित करने वाले हैं। विद्या भारती विद्यालय में प्राप्त राष्ट्रभक्ति और सेवा के संस्कार अपने छात्रों को हाथ पर हाथ धरे बैठने नहीं देते। इसलिए हमें भी बिना किसी के भरोसे रहकर स्वयं के सामर्थ्य अनुसार सेवा कार्यों में तब तक संलग्न रहना चाहिए जब तक यह संकटकाल देश से टल नहीं जाता।
यह विचार दिनांक 23 मई शनिवार को आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय पुष्कर मार्ग के पूर्व छात्रों के लिए आयोजित वेबीनार में विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के संगठन मंत्री गोविंद कुमार ने व्यक्त किए।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रांत में अब तक विद्या भारती के पूर्व छात्रों के द्वारा भोजन पैकेट वितरण, राशन वितरण, काढा वितरण, समाज जागरण, पीएम और मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग आदि समाज सेवा के कार्य बड़ी संख्या में किए जा रहे यह सब सेवा कार्य करते समय फोटो पुरस्कार या सम्मान की चाहा भी उनमें नहीं दिखती, समाज की यह निस्वार्थ सेवा ही हमारे जन्म और विद्या भारती के पूर्व छात्र होने की सार्थकता सिद्ध करती है।
वेबीनार में स्थानीय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भी अपने द्वारा इस लॉकडाउन अवधि में किए गए सेवा कार्यों की जानकारी सबको दी। इसके साथ ही वर्तमान में चिकित्सक कोरोना योद्धा के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे पूर्वछात्रों का अभिनंदन भी किया गया। विद्यालय के 4 पूर्वछात्र चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं समाज को दे रहे हैं।
ऑनलाइन वेबीनार मे पूर्व प्रधानाचार्य सुरेन्द्रदत्त, जिला सचिव राजेन्द्रसिंह सहित बड़ी संख्या में पूर्वछात्र सम्मिलित हुए। अंत मे वेबीनार को सफल बनाने के लिए प्रधानाचार्य भूपेन्द्र उबाना ने सभी का आभार व्यक्त किया।