हनोई। वियतनाम की राजधानी में सड़क बाजारों पर कुत्ते के मांस विक्रेताओं ने इस सप्ताह के अंत में होने वाले लूनर न्यू ईयर समारोह के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ की खबर के मुताबिक बड़े पैमाने पर आलोचना के बावजूद दशकों से कुत्ते का मांस वियतनाम के व्यंजनों का हिस्सा रहा है।
राजधानी में एक व्यस्त बाजार में विक्रेता रात 10 बजे तक कुत्ते का मांस बेचते हैं। शहर में कुछ स्टॉल काफी मशहूर हैं।
एशिया कैनाइन संरक्षण गठबंधन (एसीपीए) के मुताबिक मानव उपभोग के लिए प्रत्येक साल पांच लाख से ज्यादा कुत्तों का वध किया जाता है।