Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Vietnamese woman Doan Thi Huong sentenced over death of Kim Jong nam-किम जोंग नाम हत्या के मामले में वियतनामी महिला को तीन साल से अधिक की जेल - Sabguru News
होम Headlines किम जोंग नाम हत्या के मामले में वियतनामी महिला को तीन साल से अधिक की जेल

किम जोंग नाम हत्या के मामले में वियतनामी महिला को तीन साल से अधिक की जेल

0
किम जोंग नाम हत्या के मामले में वियतनामी महिला को तीन साल से अधिक की जेल
Vietnamese woman Doan Thi Huong sentenced over death of Kim Jong nam
Vietnamese woman Doan Thi Huong sentenced over death of Kim Jong nam

कुआलालम्पुर। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या के आरोप में गिरफ्तार की गई वियतनामी महिला डोन थी ह्युंग को अदालत ने तीन साल चार महीने की सजा सुनाई है।

मलेशिया की अदालत ने अपने फैसले में डोन थी ह्यूंग तीन साल और चार महीने से जेल की सजा सुनाई। यह सजा फरवरी 2017 के शुरु में उसकी गिरफ्तारी के समय से ही मानी जाएगी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार उनके वकील ने कहा कि मलेशियाई कानून के मुताबिक वह इस वर्ष मई माह तक जेल से मुक्त हो सकती है।

ह्युंग अगर हत्या का दोषी पाई जाती तो उसे मौत की सजा का सामना करना पड़ता और इसी वजह से उसने सुनवाई के दाैरान अदालत से कठोर सजा नहीं दिए जाने की अपील की थी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में कुआलालम्पुर हवाई अड्डे पर दिन में किम जोंग नाम पर नर्व रासायन से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई थी।

ह्युंग के वकील हिसयाम तेह पोह टेक ने शाह आलम अदालत में पत्रकारों को बताया कि इस मामले में किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है और ऐसी स्थिति में वह मई के पहले सप्ताह में घर जा सकेगी।

ह्युंग की मां ने बताया कि इस खबर के बाद उनका परिवार बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि हम सरकार, वकील और समुदाय के लोगों का समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करते हैं।