Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सतर्कता जागरूकता सप्ताह : निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सतर्कता जागरूकता सप्ताह : निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

सतर्कता जागरूकता सप्ताह : निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

0
सतर्कता जागरूकता सप्ताह : निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

अजमेर। रेलवे मंड़ल कार्यालय में 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शुक्रवार को भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।

मंड़ल कार्यालय अजमेर के सभा कक्ष में रेल कर्मचारियों के लिए निबंध प्रतियोगिता हुई। इसी तरह राजकीय महिला महाविद्यालय में अन्‍तर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 3 महाविद्यालयों राजकीय महिला महाविद्यालय, सोफिया गर्ल्‍स कॉलेज, सम्राट पृथ्‍वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के छात्र–छात्राओ ने भाग लिया।

रेल अधिकारियों एवं राजकीय महिला महाविद्यालय अजमेर की प्राचार्या मंजुला शर्मा सहित व्‍याख्‍याताओं व छात्राओं की उपस्थिति में प्रतियोगिता सम्‍पन्‍न हुई। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंड़ल में वरिष्ठ मंड़ल कार्मिक अधिकारी हेमन्‍त सुलानिया, मंडल सुरक्षा आयुक्‍त अमिताभ, राजकीय महिला महाविद्यालय सहप्राचार्या अल्‍का पंवार शामिल रहीं।

प्रतियोगिता में सम्राट पृथ्‍वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की छात्रा प्रियंका भटट प्रथम, सम्राट पृथ्‍वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की छात्राएं क्रमश: हर्षिता एवं शाम्‍भवी शर्मा द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान पर रहीं। विजेताओं को महाविद्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया गया।