Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना की जंग से लड़ने के लिए विजय देवरकोंडा ने दान किए 1.3 करोड़ रुपए - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood कोरोना की जंग से लड़ने के लिए विजय देवरकोंडा ने दान किए 1.3 करोड़ रुपए

कोरोना की जंग से लड़ने के लिए विजय देवरकोंडा ने दान किए 1.3 करोड़ रुपए

0
कोरोना की जंग से लड़ने के लिए विजय देवरकोंडा ने दान किए 1.3 करोड़ रुपए

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने कोरोना वायरस की जंग से लड़ने के लिए 1.3 करोड़ रुपए का डोनेशन दिया है।

बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा के कई कलाकार कोरोना की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। अब इस कड़ी में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का नाम भी जुड़ गया है। विजय ने कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 1.30 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों को राशन से लेकर जरूरत का भी सामान उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।

एक ट्वीट करते हुए विजय ने ऐलान किया कि हम में से कोई भी इसके लिए तैयार नहीं है। हम इससे बचेंगे और इससे बाहर आएंगे। इस बात ने मुझे बहुत हैरान किया, लेकिन अब मैं यहां अपनी शानदार टीम के साथ हूं जो लड़ने से कभी मना नहीं करती है। मुझे 1.30 करोड़ रुपए के फंड की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिससे हम बहुत से लोगों की मदद कर सकते हैं।

विजय ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने कोरोना वायरस की मार झेल रहे गरीब मजदूरों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने वीडियो में बताया कि कोरोना वायरस के संकट से प्रभावित मध्यम वर्ग परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए एक समर्पित कोष स्थापित किया है।

यह फंड प्रभावित परिवारों को बुनियादी जरूरतें जैसे किराने और खाने का जरूरी सामान मुहैया करवाने में मदद करेगा। वीडियो में उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस समय कोष के जरिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में राहत प्रदान कर रही है। इसके लिए उन्होंने अलग से 25 लाख रुपये खर्च किए हैं।

यह भी पढें
सारा अली खान ने भाई को बनाया वर्कआउट पार्टनर
जन्मदिवस : सात दशक तक दर्शकों को दीवाना बनाया जोहरा सहगल ने
अमिताभ बच्चन ने दी ब्रेकिंग न्यूज, उनके कमरे में घुसा चमगादड़
विद्या बालन ने कोरोना वारियर्स को दिए 1000 पीपीई किट